अंबिकापुर@सरस्वती महाविद्यालय में मनाया गया पर्यावरण दिवस

Share


अंबिकापुर,05 जून 2023 (घटती-घटना)। सरस्वती महाविद्यालय सुभाषनगर अंबिकापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीपी तिवारी के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्रांगण में फलदार वृक्ष आम, अमरूद, जामुन, पपीता लगाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष पांच जून को मनाया जाता है। इसका मूल्य उद्देश्य हमें वनों से लेकर महासागरों और मिट्टी से लेकर वायु तक प्रकृति के सभी संसाधनों का संरक्षण करना है। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रकृति हमें जो उपहार और आशीर्वाद दी है, वह अमूल्य है। सभी के जीवन के लिए इन सभी को संरक्षित करना आवश्यक है। कार्यक्रम में सभी ने शपथ लिया कि सभी कम से कम 5 पेड़ लगाएंगे और अपने आसपास लगे पेड़ों को सुरक्षित और संरक्षित करेंगे। इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक ऋषि सिंह, किशन कुमार सारथी, दीप शिखा सिन्हा, राकेश सिंह, मलय दास, कृष्ण कुमार त्रिपाठी गोविंद यादव, रंजना द्विवेदी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply