नारायणपुर@हत्या,आगजनी व आईईडी विस्फोट में शामिल तीन नक्सली गिरफ्तार

Share


नारायणपुर ,23 अप्रैल 2023 (ए)।
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना ओरछा एवं थाना छोटेडोगर से डीआरजी, जिला पुलिस बल, छ.स.बल एवं आईटीबीपी की संयुक्त टीम रवाना हुई थी, अभियान के दौरान ओरछा मार्ग को अवरूद्ध करने हत्या, आगजनी एवं पुलिस पार्टी को नुकसान पंहुचाने की नीयत से आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल नक्सलियों के 03 तुरूषमेटा जनमिलिशिया सदस्य 01. कट्टा राम उर्फ संदीप कोर्राम निवासी बडे तोंडेबेड़ा ,02. शंकर दर्रो निवासी तुरूषमेटा, 03. सीताराम सोरी निवासी तुरूषमेटा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ करने पर जो अपने आप को नेलनार एरिया कमेटी का सक्रिय नक्सली होना बताये। नक्सली कट्टा उर्फ संदीप जो टोंडेबेड़ा पंचायत अन्तर्गत जनमिलिशिया कमाण्डर के साथ 04 मार्च 2023 एवं 19 मार्च 2023 को धनोरा और ओरछा के मध्य बटुमपारा में पेड़ काटकर रोड खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल होना बताया तथा नक्सली शंकर दर्रो एवं सीताराम सोरी से पूछताछ पर बतायें कि ये लोग तुरूषमेटा के जनमिलिशिया सदस्य हैं। जिनके द्वारा दो वर्ष पूर्व को छोटेडोगर-मढ़ोनार सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से मारपीट कर, मुंशी की हत्या करना तथा जेसीबी, ट्रेक्टर में आगजनी करना तथा बाहकेर-पेरमापाल के जंगल में सुरक्षा बल को नुकसान पंहुचाने की नीयत से आईईडी विस्फोट करने की घटना में संलिप्त रहना स्वीकार किया गया है। उक्त घटनाओं में थाना ओरछा एवं थाना छोटेडोगर में पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध किया गया था। गिरफ्तार तीनों नक्सलियों को थाना ओरछा एवं छोटेडोगर में अलग-अलग अपराध में कार्यवाही उपरांत आज रविवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply