नई दिल्ली@पंजाब से बाहर होगी बरगाड़ी बेअदबी केस की सुनवाई : सुप्रीम कोर्ट

Share


नई दिल्ली ,28 फ रवरी 2023 (ए) । बरगाड़ी बेअदबी केस में डेरा प्रेमियों की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है। अब बेअदबी केस की सुनवाई पंजाब से बाहर होगी। दरअसल महिंदर पाल बिट्टू एवं प्रदीप कटारिया की मौत का हवाला देते हुए डेरा प्रेमियों द्वारा अपनी जान को खतरा बताते हुए केस की सुनवाई पंजाब से बाहर करने की मांग की गई थी। बेअदबी केस के आरोपी महिंदर पाल बिट्टू और प्रदीप कटारिया की हत्या के बाद आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। इस मामले के अन्य आरोपी शक्ति सिंह व अन्य की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अनुराधा बोस और जस्टिस सुधांशु धुलिया की बेंच ने यह आदेश दिया है।
याचिका में तर्क दिया गया कि प्रदीप कटारिया की 10 नवंबर 2022 को कोटकपुरा में गोली मारकर हत्या कर दी गई और बाकियों को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में केस को सुनवाई के लिए पंजाब से बाहर किसी अन्य राज्य में भेजा जाए। इसी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए रिपोर्ट मांगी थी।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply