दूसरी घटना में पहले मांगी गुनाहों की माफी फिर दिया चोरी को अंजाम,
सूरजपुर, 07 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। तू डाल तो हम पात की तर्ज पर इन दिनों चोर पुलिस को चुनौती पर चुनौती दे रहे है।कोतवाली के सामने दो दुकानों में हुई चोरी का खुलासा कर पुलिस पीठ थपथपा ही रही थी कि फिर रात में चोरो ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को अपनी सक्रियता का एहसास कराया है और यह भी जताने की कोशिश की है कि रात्रि गश्त में कोई दम नही है। बीती रात नगर मेन रोड स्थित महामाया बर्तन भंडार में एक नकाबपोश चोर ने दबिश दी और गल्ले में रखा दस हजार रुपए नगद पार कर दिया है।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है।यह घटना सीसी टीवी में कैद है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।इधर मस्जिद गली में भी इमाम साहब के घर चोर ने दबिश दी है।इस घटना में मजेदार यह है कि चोर पहले मस्जिद के पास बकायदे गुनाह की माफी मांग रहा और इबादत कर शक्ति लेने के बाद सीधे ज़ामा मस्जि़द के इमाम मुफ़्ती मुदçबर आलम के निवास में पहुच कर उनके घर से वर्तन कपड़े आदि की चोरी कर भाग निकला है भागने के पहले दीवार पर चोर भी लिख दिया। लगातार हो रही चोरी की घटनाओ से न केवल पुलिस की किरकिरी हो रही है बल्कि मुकम्मल रात्रि गश्त की पोल भी खुल रही है।हालांकि कोतवाली के सामने दुकानों में हुई चोरी के मामले को खुलासा कर थोड़ी इज्जत बचाने की कोशिश हुई है और प्रचारित भी किया कि चोर सक्रिय है तो हम भी सक्रियता में पीछे नही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur