सूरजपुर, 18 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। शिवसेना ने आज कलेक्टर को ज्ञापन देकर कालेज रोड को चन्दा कर मरम्मत कराये जाने की अनुमति देने की मांग की है।शिवसेना ने कहा है कि लम्बे अरसे से एनएच से लेकर कालेज तक के सड़क की हालत बेहद जर्जर है।हालत यह है कि यहां सड़क तलाशना मुश्किल है साथ ही मोहल्ले के लोग धूल से परेशान है व बारिश में पानी के जमाव से लोग हलकान रहते है।कई बार जिला प्रशासन को ज्ञापन दिए जाने के बाद भी सड़क की आज तक मरम्मत न होने से लोग परेशान है।शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिए ज्ञापन में परेशानियों का जिक्र करते हुए लोगो से चन्दा लेकर सड़क मरम्मत कराये जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की है।ज्ञापन देने वालो में जिला प्रमुख विष्णु वैष्णव महिला सेना अध्यक्ष पिंकी पटेल संभाग प्रवक्ता मनीष द्विवेदी मोहन सिंह टेकाम प्रशांत साहू माधव महतो अन्य शिवसैनिक शामिल रहे।वैसे बताया जा रहा है कि इस सड़क के लिए 56 लाख रुपए सरकार मंजूर किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur