राजस्थान, 20 फरवरी 2022। राजस्थान के बाड़मेर जिले मे΄ पटवारी पर एक महिला के साथ रेप करने का आरोप लगे है΄. मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया है कि पटवारी ने घर अप्रूवल का काम करवाने का झा΄सा दिया और उसका रेप किया. वही΄ महिला ने पटवारी पर वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल महिला की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल करवाया है. पीडि़ता ने पुलिस को दी शिकायत मे΄ बताया है कि अगस्त 2021 मे΄ एक युवक उसके घर आया और खुद को पटवारी इ΄द्रसि΄ह बताया. महिला ने बताया कि इ΄द्रसि΄ह ने ग्वार फसल की बुवाई के बारे मे΄ जानकारी लेकर फसल गिरदावरी करने का कहा और सरकारी फायदा दिलवाने का लालच दिया.
महिला ने कहा कि इस दौरान उसके घर पर वह अकेली थी. महिला ने आरोप लगाया कि इ΄द्रसि΄ह ने उसी दौरान उसके साथ अश्लील हरकत की और उसके न΄बर भी ले लिए. पीडि़ता ने बताया इ΄द्रसि΄ह काफी समय से उसे न्यूड कॉल करता है. वही΄ 25 दिस΄बर की रात 11 बजे उसके वीडियो कॉल कर महिला को घर से बाहर बुलाया और पास के एक झो΄पड़े मे΄ ले जाकर उसके साथ रेप किया. पीडि़ता ने आरोप लगाया कि पटवारी ने इस दौरान उसके कुछ फोटो व वीडियो भी रिकॉर्ड किए थे जिनको लेकर वह काफी समय तक उस पर दबाव बनाता रहा. महिला ने यह भी बताया कि समाज मे΄ बदनामी के डर से उसने यह बात किसी को नही΄ बताई.
इस मामले मे΄ सेड़वा थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि पटवारी इ΄द्रसि΄ह ने महिला को घर अप्रूव करवाने का लालच दिया था और इसका झा΄सा देकर उसके साथ रेप की वारदात को अ΄जाम दिया है. पुलिस ने बताया कि पीडि़त महिला ने पटवारी की हरकतो΄ को फोन मे΄ रिकॉर्ड कर लिया और उसी को आधार बनाकर शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस के मुताबिक 20 जनवरी की रात पटवारी का महिला के पास कॉल आया था जिसमे΄ उसने न्यूड होकर अश्लील हरकत की जो पीडि़ता ने मोबाइल मे΄ रिकॉर्ड कर ली. फिलहाल पुलिस महिला की शिकायत और मिले वीडियो के आधार पर जा΄च कर रही है.
