अम्बिकापुर 15 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। प्यारे हाथी ने एक किशोरी को कुचलकर मार डाला। वहीं कुछ दूर पर मौजूद उसकी बहन ने भाग कर अपनी जान बचा ली। मामला ग्राम पंचायत घुई के मनवारी घुटरा निवासी 15 वर्षीय मानकुंवर पिता सोनसाय कक्षा आठवीं की छात्रा थी। वह शनिवार की सुबह अपनी बहन के साथ बकरियों के लिए पत्ते लेने घर के पास ही गई थी, इसी दौरान वहां प्यारे हाथी पहुंच गया। मानकुंवर हाथी के चपेट में आ गई, जबकि उसकी बहन ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचा ली। हाथी ने मानकुंवर को कुचलकर मार डाला। इसी हाथी ने शुक्रवार की देर रात गांव के ही महेश यादव का घर तोड़ दिया था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेंजर संस्कृति वारले अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचीं। रमकोला थाना प्रभारी, एसडीएम, एसडीओपी, नायब तहसीलदार व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मरावी मौके पर पहुंचे। मृतका के शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। परिजन को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur