कोरबा 14 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 का संक्रमण के चलते जिम बंद करने की गाइडलाइन जारी हुई.है ,जिसके पश्चात कोरबा जिले के जिम बंद किए गए है ढ्ढ जिम एसोसिएशन के सचिव मधुर कुमार साहू ने बताया है कि, विगत 2 वर्षों से जिम संचालको को जो नुकसान हुआ है उससे उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है ,जिसके भरपाई कर पाना मुश्किल सी हो गई है। वही कोरबा जिले में जिम चलाने वाले अधिकांश लोग किराए में मकान लेकर चला रहे है जिसमें बिना कार्य किए किराया देना पड़ रहा है ढ्ढ इस स्थिति में दोबारा से जिम बंद होना आर्थिक स्थिति को और कमजोर बना दिया है।जिम एसोसिएशन ने रिशु अग्रवाल को पत्र देकर जिम खोलने की मांग की है ढ्ढ रिशु अग्रवाल ने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि, वो इस विषय पर ऊपर के अधिकारियों से बात करेंगे और प्रतिदिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिम खोलने की जो मांग एसोसिएशन ने की है,इस पर हर संभव प्रयास करेंगे । इस अवसर पर उपाध्यक्ष फिटनेस हेड सुमित विश्वास, गंगाश्री जिम संचालक मधुर कुमार साहू, बॉडी फिटनेस शानवीर अरोरा, एस्थेटिक डेन अनिल यादव, फिटनेस मन्त्रा से हर्शवीर सिंघ, गेलेक्सी जिम राजेश चंद्रा , सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur