Breaking News

अम्बिकापुर @साइबर गिरोह के गिरफ्तार चार आरोपियों पर देश भर में 76 से ज्यादा मामले हैं दर्ज

Share

अम्बिकापुर 13 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस ने 26 दिसंबर को ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में अंतरराज्यीय गिराह के चार सदस्यों को नवादा बिहार से गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। ये आरोपी अंबिकापुर की रहने वाली एक युवती के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में करीब 200 से ज्यादा लोगों से लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी कर चुके हैं। वहीं पुलिस को विशेष जांच में पता चला कि गिरफ्तार सभी चारों आरोपियों द्वारा देश भरर में 76 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। अन्य राज्यों की पुलिस अपने-अपने मामले में गिरफ्तारी हेतु सरगुजा पुलिस से संपर्क कर रही है। पुलिस ने इनके पास से ठगी के 5 लाख 13 हजार रुपए नकद, 11 मोबाइल, 2 लैपटॉप, एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अलावा 11 एटीएम कार्ड भी जब्त किया था। पकड़े गए आरोपियों में झारखंड के गिरीडीह निवासी मो. शाहिद रजा पिता मो. शमसुद्दीन उम्र 24 वर्ष, मो. जियुल्ल अंसारी पिता अब्दुल वहाब उम्र 22 वर्ष, मो. अली हुसैन पिता मुमताज उम्र 22 वर्ष व मो. अयूब अंसारी पिता सफीक अंसारी उम्र 23 वर्ष शामिल हैं। आरोपियों द्वारा विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का फर्जी हेल्पलाइन नंबर बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता था।


Share

Check Also

एमसीबी,@स्वास्थ्य सेवाओं में मनेंद्रगढ़ अस्पताल की उल्लेखनीय उपलब्धि : तीन माह में 1827 मरीजों को मिला उपचार मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सर्वाधिक सफलता

Share -संवाददाता-एमसीबी,24 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल के …

Leave a Reply