कोरबा 27 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। वर्ल्ड ऑफ टैलेंट मेरठ के साथ जुड़कर आरके फैशन रनवे ने छत्तीसगढ़ में पहली बार राज्य स्तरीयकिड्स फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजित कोरबा में किया गया। चांपा, नैला-जांजगीर, रायगढ़, अंबिकापुर, बिलासपुर, कोरबा, भिलाई, दुर्ग, धमतरी, राजनंदगांव, रायपुर में ऑडिशन लेने के बाद स्टेट लेवल का फाइनल कोरबा के हरीमंगलम में आयोजित किया गया। लगभग 100 से ज्यादा बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता से पहले 23-24 दिसंबर को बच्चों को फैशन शो की कार्यशाला हरीमंगलम में कराई गई। कविता सोनी, फैजा ख्वाजा, ज्योति चोपड़ा , शीतल देवांगन, चेतना, सिद्धार्थ, रुद्र कुर्रे और सुरभि राजगीर ने हिस्सा लिया। डॉ. कामाक्षी जिंदल वर्ल्ड ऑफ टैलेंट मेरठ की फाउंडर ने स्वयं बच्चों की कार्यशाला ली। 25 दिसंबर हरी मंगलम में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय किड्स फैशन शो का शुभारंभ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया। महापौर राज किशोर प्रसाद एवं सभापति श्यामसुंदर सोनी भी उपस्थित रहे। तीन वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित कर प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं टैलेंट राउंड बेस्ट परफॉर्मेंस से पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता हेतु 35 बच्चों का चयन किया गया। छत्तीसगढ़ से पहली बार किड्स फैशन शो में चयनित बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे। अवार्ड नाइट में पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल थे। पार्षद रितु चौरसिया, नवीन पटेल, अमर सुल्तानिया, राजेंद्र जायसवाल, मनीष अग्रवाल, मुकेश सिंह द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में जज डॉ. कामाक्षी जिंदल, योगेश अग्रवाल, दर्शन सिंह, विनीता, ट्विंकल टंडन, उत्कर्ष श्रीवास्तव, अभिनेता देव वैष्णो थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur