रघुनाथनगर 20 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग में हाथियों का कई दल जंगलों में विचरण कर रहा है। आए दिन उनके द्वारा जहां घर तोड़े जा रहे हैं, वहीं फसलों को रौंदने के अलावा लोगों पर हमला भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दल से बिछड़े हाथी ने शुक्रवार की रात एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। ग्रामीण अपने घर के बाहर अलाव जलाकर ताप रहा था।
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आगे की प्रक्रिया पूरी की। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही से जान-माल का नुकसान हो रहा है। इस बात को लेकर उनमें विभाग के प्रति आक्रोश है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंवरसरई निवासी सहदेव पिता धनपत 46 वर्ष शुक्रवार की रात 9 बजे घर के बाहर अलाव जलाकर ताप रहा था। इसी दौरान दल से बिछड़कर एक हाथी वहां आ पहुंचा। यह देखकर सहदेव भागने लगा लेकिन हाथी ने उसे दौड़ाकर जमीन पर गिरा दिया और पैरों से कुचलकर मार डाला शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाला ग्रामीण सिद्धलाल वहां पहुंचा और वन विभाग को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने सहदेव को तत्काल रघुनाथनगर अस्पताल में भर्ती कराया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई है। उन्हें हाथियों के गांव की ओर आने की जानकारी नहीं दी जाती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जंगल किनारे जितने भी घर हैं उनकी फेंसिंग कराई जाए ताकि हाथी उन्हें नुकसान न पहुंचा सकें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur