Breaking News

अम्बिकापुर @ एसएनसीयू में 5 नवजातों की मौत का कारण जांचने मेडीकल कॉलेज पहुंची राज्य स्तरीय टीम

Share


स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर जांच पहुंचे मेडिकल कॉलेज,इलाज से लेकर व्यवस्था की जुटाई जानकारी

अम्बिकापुर 18 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू में एक दिन में पांच नवजातों की मौत के मामले की जांच हेतु प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राज्य स्तरीय टीम गठित की थी। जांच टीम में शामिल तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित एमसीएच भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने चिकित्सकों, एचओडी, नोडल अधिकारी, भर्ती बच्चों के परिजनों से भी पूछताछ की। टीम जांच कर लौट गई है। अब जांच की रिपोर्ट डीएमई के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। जांच में क्या बातें सामने निकल कर आई, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में शनिवार की सुबह चार घंटे के अंदर एसएनसीयू में भर्ती पांच नवजातों की मौत के मामले सामने आए थे। इसकी सूचना पर दिल्ली दौरे पर गए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस ङ्क्षसहदेव सारे कार्यक्रम को छोड़कर रविवार की शाम को चार्टर प्लेन से अंबिकापुर पहुंचे और अस्पताल पहुंचकर हालात की जानकारी ली। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली और सख्त आवश्यक निर्देश भी दिए। वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया अंबिकापुर पहुंचे और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर बैठक के दौरान चिकित्सा अधिकारियों पर भड़क गए और सख्त निर्देश दिए। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नवजात शिशुओं के मृत्यु के मामले की जांच हेतु राज्य स्तरीय टीम गठित की थी। तीन सदस्यीय टीम में डॉ. समीर जैन अध्यक्ष सह प्राध्यापक शिशु रोग विभाग सिम्स बिलासपुर, डॉ. वीरेंद्र कुर्रे सदस्य सहायक प्राध्यापक शिशु रोग विभाग पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकत्सा महाविद्यालय रायपुर, डॉ. शशिकात देवांगन सदस्य सहायक प्राध्यापक शिशुरोग विभाग पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकत्सा महाविद्यालय रायपुर द्वारा सोमवार की सुबह 8 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू व शिशु वार्ड के ओपीडी, आईपीडी की जांच की गई। इस दौरान टीम के सदस्यों ने व्यवस्था व मरीजों के उपचार के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई। राज्य स्तरीय टीम सोमवार की सुबह 8 बजे ही अस्पताल पहुंच गई। टीम ने लगभग दोपहर 1 बजे तक अस्पताल की व्यवस्थाओं की जांच की। इस दौरान टीम के सदस्यों ने एसएनसीयू की व्यवस्था की विशेष जांच की। जांच के दौरान टीम ने चिकित्सकों, एचओडी, एसएनसीयू नोडल से भी पूछताछ की। वहीं मरीज के परिजन से भी कई तरह के सवाल पूछकर जानकारी ली।

डीएमई को सौंपेंगे रिपोर्ट

राज्य स्तरीय टीम व्यवस्थाओं की जांच कर वापस लौट गई। व्यवस्था व समस्या को लेकर टीम ने किसी से भी कुछ चर्चा नहीं की है। जांच रिपोर्ट बंद लिफाफे में डीएमई रायपुर के समक्ष प्रस्तुत करेगी। जांच के दौरान टीम के सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर मूर्ति से भी चर्चा की।


Share

Check Also

एमसीबी,@स्वास्थ्य सेवाओं में मनेंद्रगढ़ अस्पताल की उल्लेखनीय उपलब्धि : तीन माह में 1827 मरीजों को मिला उपचार मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सर्वाधिक सफलता

Share -संवाददाता-एमसीबी,24 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल के …

Leave a Reply