अम्बिकापुर 17 अक्टूबर 2021(घटती-घटना)।ऑल इंडिया रेडियो कैजुअल अनाउंसर एंड कंप्रेस यूनियन के सदस्यों ने अंबिकापुर विश्राम गृह में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह से मिलकर आकाशवाणी के अम्बिकापुर केंद्र को एवं दूरदर्शन को बंद ना करने की गुजारीस किए। यूनियन की सेकेट्री डॉ शबनम खानम एवं पद्मनाभ शर्मा ने रविन्द्र तिवारी के साथ माननीया मंत्री महोदया से मिलकर दूरदर्शन और आकाशवाणी केंद्र का महत्व बताते हुए अंबिकापुर के केंद्र को यथावत संचालित करने की मांग की है जिसमें मंत्री महोदया ने कहा है कि मै हर संभव प्रयास करूंगी की सरगुजा की पहचान आकाशवाणी कभी बंद ना हो।
Check Also
बिलासपुर,@ 90 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई,चला बुलडोजर
Share बिलासपुर,14 अक्टूबर 2024 (ए)। बिलासपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए …