???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

रामानुजगंज@कलेक्टर से शिकायत के बाद भी दिव्यांग कोरवा महिला को नहीं मिल रहा राशन

Share

पृथवी लाल केशरी-

रामानुजगंज 16 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। जिले के जनपद पंचायत राजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत नरसिंहपुर धागा निवासी रुंगो पति वशु पहाड़ी कोरवा महिला ने बलरामपुर कलेक्टर को शिकायत करते हुए कहा है कि विगत 1 वर्षों से हमें राशन दुकान संचालक के द्वारा राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है बावजूद इसके अभी तक महिला के आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसके कारण महिला परेशान है। पहाड़ी कोरवा महिला का आरोप है कि ग्राम पंचायत नरसिंहपुर धागा में संचालित उचित मूल्य दुकान के संचालक के द्वारा विगत 1 वर्षों से उसे राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। महिला का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंगों के द्वारा जानबूझकर उसे परेशान किया जा रहा है ताकि उसे राशन ना मिल सके। आपबीती सुनाने दोनों पति पत्नी 13 अक्टूबर को बलरामपुर कलेक्टर से शिकायत करने गए हुए थे लेकिन कलेक्टर के अनुपस्थिति में उन्होंने अपना आवेदन उनके स्टोनो को दे दिया। महिला पूर्ण रूप से शारीरिक दिव्यांग होने के बाद भी राशन के चलते उसने कलेक्टर तक शिकायत करने की हिम्मत जुटाई लेकिन उसका दुर्भाग्य देखिए कि अभी तक उस आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है और उसी गांव के दबंग उसको धमकाने में लगे हुए हैं की तुमको जहां शिकायत करना है वहां कर दो हम लोग का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। चाहे सच्चाई जो भी हो यह तो जांच का विषय है किन कारणों से दिव्यांग महिला वह भी पहाड़ी कोरवा को राशन नहीं देने का मामला है। महिला का आरोप है कि जब वह राशन लेने जाती है तो दबंगों के द्वारा उसके साथ दूर व्यवहार किया जाता है और राशन नहीं दिया जाता अब तो दिव्यांग महिला कलेक्टर से कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठी है।


Share

Check Also

सुरजपुर@10 तारीख को आएंगे महान शख्शियत असफाक उल्लाह…निवेशक सडक़ों पर बिछाएंगे फूलों की चादर?

Share बड़े-बड़े बैग से निकालकर बाटेंगे नोटों की गड्डी…लोगों को 10 तारीख का बड़ी बेसब्री …

Leave a Reply