अम्बिकापुर @ब्राउन शुगर के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई पर भाजपा पार्षद ने पुलिस टीम को दी बधाई

Share

अम्बिकापुर 14 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस टीम द्वारा ब्राउन शुगर के खिलाफ लगातार कार्रवाई किए जने पर भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने पुलिस टीम को बधाई दिया है। उन्होंने कहा है कि आईजी अजय यादव के निर्देश पर एवं पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के नेतृत्व में सरगुजा पुलिस टीम ने ब्राउन शुगर एवं हेरोइन के लम्बे समय से धंधा करने वाले रैकेट का पर्दाफास किया। उसके लिए पूरे पुलिस टीम को मै बधाई देता हुए आगे भी इसी तरह कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि एसपी अमित तुकाराम कांबले को 20 सितम्बर 2021 को मैने मिलकर ज्ञापन देकर अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसमें से दो लोगों को पुलिस ने मेरे वार्ड के खालपारा से मानमति खैरवार एवं प्रकाश गुप्ता गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से खालपारा इलाके में हर्ष व्याप्त है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply