लखनपुर@नशा से पुरा परिवार पीडि़त हो रहा हैःशिवब्रत

Share

लखनपुर 10 अक्टूबर 2021(घटती-घटना)। सरगुजा कलेक्टर डा संजीव कुमार झा के निर्देशन में एवं सरगुजा जिला के उपसंचालक समाज कल्याण विभाग के श्री डी के राय के मार्गदर्शन में समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा के द्वारा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक गांधी जयंती दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत सरगुजा जिला के विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान चलाया गया। नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम अभियान का समापन 8अक्टुबर को जमगला जागृति संगठन समिति जमगला द्वारा संचालित विद्यालय जागृति विधा मंदिर में समापन किया गया।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सचिव सुरेन्द्र साहू ने कहा कि नशा मानव समाज के लिए घातक है इससे समाज में अनेकों अपराध पनपते हैं।सभी अपराधों का जड कही न कही नशा हि होता है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि संकुल समन्वयक शिवब्रत पावले ने कहा कि नशा से ही कई गम्भीर बीमारी होती है सभी बिमारियों का मूल कारण नशा ही है जो आदमी को समय से पहले मौत की ओर ले जाता है इसलिये हम सभी को अपने परिवार, समाज ,गांव को नशा मुक्त बनाने का संकल्प करना चाहिये इस दौरान शिवब्रत पावले द्वारा स्वरचित नशा त्यागने हेतु नशा मुक्ति गीत गाकर नशा से होने वाली परेशानी के बारे जानकारी प्रदान किया , इस अवसर जमगला जागृति संगठन समिति जमगला के सचिव भीरू सिंह पैकरा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नशा मुक्ति के लिए प्रयास किया जा रहा है। हमे अपने आस पास नशा मुक्त होने का प्रयास करना चाहिए , समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा द्वारा नशा मुक्त सरगुजा बनाने हेतु निरंतर कार्य पिछले अनेक वर्षों से किया जा रहा है,हम सभी लोग भी नशा मुक्ति हेतु प्रयासरथ है । कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा प्रकाशित नशा मुक्ति पंम्पलेट का वितरण किया गया ‌। जिससे नशा से होने वाली बिमारियों के बारे में जानकारी प्रदान किया गया है । कार्यक्रम के दौरान नशा नहीं करने का संकल्प लिया गया ।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया

Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …

Leave a Reply