सूरजपुर@लक्ष्य 500 का 800 लोगों दी गई रोशनी

Share

सूरजपुर 05 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। आज लाइव लाइन एक्सप्रेस में शल्य चिकित्सा उपरांत सकुशल घर विदाई कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत के पुरूष सदस्यों की उपस्थिति में किया गया, कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री अजय श्याम, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शिव भजन मरबी, जनपद सदस्य प्रतापपुर श्री सुरेश कोर्राम उपस्थित थे।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े ने जीवन रेखा एक्सप्रेस में शल्य चिकित्सा उपरांत सकुशल विदाई समारोह में कहा कि सूरजपुर ही नहीं पूरे सरगुजा संभाग सहित पड़ोसी रा’यों से मरीज यहां आकर अपना इलाज करा स्वस्थ्य लाभ ले रहे हैैं। शिविर का आयोजन विभिन्न सामाजिक संगठन एवं व्यवसायिक संगठन एवं जिला प्रशासन के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होने बताया कि हमारे बड़े बुजुर्ग लोगों को मोतियाबिंद की ’यादा शिकायत होती है। आप लोगों ने यहां आकर ऑपरेशन कराया, मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि आप सब स्वस्थ रहें निरोग रहे और आपका ऑपरेशन सफल रहे। इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन सहित व्यवस्था में लगे समस्त लोगों को बधाई दिया।
कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने मरीज व उनके परिजनों को संबोधित करते हेए कहा कि हमें खुशी है कि 26 सितंबर से अब तक लगभग 5000 लोगों का चेकअप कराया गया जिसमें लगभग 800 लोगों पर आंखों का सफल ऑपरेशन किया गया । और इसी कड़ी में आज 46 मरीजों को यहां से घर के लिए रवाना किया जा रहा है। लाइफ लाइन एक्सप्रेस यहां 500 लोगों के आंख का ऑपरेशन करने के लक्ष्य से यहां आई थी, जिसमें अभी तक लगभग 800 लोगों के आँख का सफल ऑपरेशन हो चुका है। पूरी सरकार &65 दिन आपकी सेवा में है चिकित्सा सेवा 24 घंटे हैं। जब कभी ऐसे लक्ष्य केंद्रित कार्यक्रम जब आते हैं, जिसने 20 दिन में 1000 से 1500 ऑपरेशन करने का सोचते हैं तो न केवल यह सरकार की बड़ी उपलब्धि होती है, बल्कि यह आम आदमी के जीवन में बड़ी उपलब्धि होती है। उन्होंने बताया कि कोई भी काम जब जनसहयोग के माध्यम जब होता है, लोगों की इ‘छा से होता है तब वह कार्यक्रम न होकर बल्कि एक महापर्व के रूप में होता है। इसमें लोग खुद से आगे आकर यहां यथाशक्ति अपना सहयोग दे रहे हैं। आप लोगों के ऑपरेशन को देखकर हमने सोच रखा है कि आने वाले समय में हम कोशिश करेंगे कि अगले छह-सात माह में जिलों को पूर्ण मोतियाबिन्द मुक्त जिला बनाने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा और भी कई प्रकार की स्वास्थ सुविधा देने का प्रयास करेंग।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ 90 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई,चला बुलडोजर

Share बिलासपुर,14 अक्टूबर 2024 (ए)। बिलासपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए …

Leave a Reply