अम्बिकापुर 05 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। अग्रसेन जयंती 2021 के समारोह का शुभारंभ श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल जी के द्वारा किया जा चुका है इसमें सभी छोटे छोटे बच्चों के लिए महिलाओं और बालिकाओं के लिए कुर्सी दौड़ स्पेलिंग लिखो बैडमिंटन दौड़ तत्कालिक भाषण निशाना लगाओ अगर देवाय नमः लिखो प्रतियोगिता का आयोजन सब जूनियर जूनियर और सीनियर सुपर सीनियर सभी वर्गों में किया गया कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम अर्दिका तायल द्वितीय प्रतीक मित्तल सीनियर वर्ग से प्रथम विशु गर्ग एवं संजना अग्रवाल सुपर सीनियर वर्ग से प्रथम अमरजीत अग्रवाल और द्वितीय राजकुमार अग्रवाल रहे स्पेलिंग लिखो प्रतियोगिता के विजेता शुभ गोयल शिवांश अग्रवाल बैडमिंटन प्रतियोगिता के जूनियर के प्रथम करण अग्रवाल द्वितीय दिव्यांश अग्रवाल सीनियर वर्ग में अंश केडिया प्रथम द्वितीय संकेत लोहिया दौड़ प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग के प्रथम अंशुमन अग्रवाल द्वितीय शुभ गोयल जूनियर वर्ग से प्रथम शुभम गर्ग द्वितीय सोम्य गोयल सेनीयर वर्ग से प्रथम नीरज गर्ग आकाश अग्रवाल तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता के प्रथम प्रीति अग्रवाल द्वितीय चिराग गर्ग निशाना लगाओ प्रतियोगिता के प्रतीक अग्रवाल आराध्या जिंदल अग्रवाल समाज की महिलाओं के द्वारा पूर्व महिला अद्यच्य का सम्मान पुष्प गुच्छ से किया गया कोविड के नियमो का पालन करते हुए सभी वर्गों ने बड़े उत्साह के साथ महिलाएं बालिकाओं ओर बच्चों सभी लोगों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल जी के द्वारा ख़ुशी प्रगट की गई और उन्होंने कहा कि हमारे समाज में जागरूकता है हमारे समाज के लोगों ने कारोना के नियमो का पालन करते हुए इतने उत्साह के सात सभी कार्यक्रमों में रुचि दिखाई है इस अवसर पर साथ सभा के श्रीनिवास केडिया अरविंद अग्रवाल केदमा अरविंद सिंघानिया रमेश अग्रवाल लेखराज अग्रवाल प्रह्लाद गोयल राजकुमार अग्रवाल विनोद अग्रवाल बगीचा रामचंद अग्रवाल घनश्याम गर्ग कृष्ण कुमार अग्रवाल संजय गोयल मुकेश अग्रवाल प्रमोद अग्रवाल संजय नेता कन्हैया अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल सूरज अग्रवाल सज्जन अग्रवाल अशोक अग्रवाल प्रमोद अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल अश्वनी गर्ग आशीष अग्रवाल राजेश अग्रवाल संजय गणित अजय केडिया संजय नेता दिनेश गोयल शुभम अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल पूनमचंद अग्रवाल विनोद अग्रवाल कौशल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे अग्रवाल युवा मंच से ऋषभ गर्ग राहुल गर्ग आशीष अग्रवाल संजय जलन चिराग़ गर्ग रवि अग्रवाल तनिश गर्ग हर्ष केडिया उपास्थि रहे अग्रवाल महिला सभा से भी सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपास्थि थे।
Check Also
बिलासपुर,@ 90 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई,चला बुलडोजर
Share बिलासपुर,14 अक्टूबर 2024 (ए)। बिलासपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए …