वाड्रफ नगर 05 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। नव गठित ब्लॉक इकाई शतरंज संघ वाड्रफनगर के तत्वावधान में आयोजित अंडर 19 प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य ने ब्लॉक के ग्रामीण स्तर के बच्चों में छुपी प्रतिभा को जगाने के उपलक्ष्य आयोजित किया गया जो मैच 4 राउंड नियम के तहत खेलाया गया जिसमें बालक स्तर में कक्षा 10 के छात्र अमितेश शुक्ला ने विजेता का ताज लिया व बालिका वर्ग में विजेता कुमारी उमा सोनी प्रथम रही जिनको नगर के विधायक प्रतिनिधि नंदलाल सिंह श्यामले व नगर उपाध्यक्ष अमित यादव के कर कमलों से ट्राफी प्रदान किया गया । जिसमे निर्णायक की भूमिका नेशनल ऑर्बिटर अनीश अंसारी व उनके साथ ही रहे व जिला बलराम पुर के हितेश मिश्रा व अन्य पदाधिकारी के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया।
Check Also
सुरजपुर@10 तारीख को आएंगे महान शख्शियत असफाक उल्लाह…निवेशक सडक़ों पर बिछाएंगे फूलों की चादर?
Share बड़े-बड़े बैग से निकालकर बाटेंगे नोटों की गड्डी…लोगों को 10 तारीख का बड़ी बेसब्री …