Breaking News

अम्बिकापुर@ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Share

अम्बिकापुर 04 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। जिले में नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गांधीनगर पुलिस ने 7 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह बेचने के लिए शहर के बनारस रोड में ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को गांधीनगर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा को मुखबिर से जानकारी मिली की बानारस रोड में एक व्यक्ति ब्राउन शुगर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर टीआई ने टीम के साथ बनारास रोड पहुंचा। पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो सफेद पन्नी में 7 ग्राम ब्राउन शुगर पाया गया। जिलकी कीमत 70 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने ब्राउन शुगर को जब्त कर आरोपी शहर के नावागढ़ हाल मुकाम चठिरमा निवासी अल्ताफ अंसारी पिता मुख्तार अंसारी उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर इसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply