रायपुर,02 अक्टूबर 2021 (ए)। मैनपाट में पुलिस कर्मियों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण गंभीर रूप से घायल जवानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार हेलिकॉप्टर द्वारा बेहतर उपचार हेतु रायपुर लाया जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा जिले के पीटीएस मैनपाट से मुंगेली आ रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर उसमें सवार जवानों का हाल-चाल जाना। बता दें कि मैनपाट में हुए भीषण बस हादसे में ड्यूटी के लिए मुंगेली जा रहे मैनपाट पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के जवान घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल 4 जवानों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.जानकारी के अनुसार, मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाने में टर्निंग में मुड़ते समय बस बस सीजी 10 ष्ट 0198 अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरी. बस में लगभग 38 पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के जवान थे, जो मुंगेली में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur