Breaking News

नई दिल्ली @चुनाव आयोग की कार्रवाई में लोजपा का चुनाव चिह्न जब्त

Share

चिराग और पारस के बीच तनातनी का मामला


नई दिल्ली,02 अक्टूबर 2021 (ए)।
लोक जनशक्ति पार्टी पर कब्जे को लेकर चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस के बीच चल रही तनातनी के बीच चुनाव आयोग ने पार्टी पर बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी का चुनाव चिह्न जब्त कर लिया है।
चुनाव आयोग का कहना है कि पासवान या चिराग के दो समूहों में से किसी को भी लोजपा के चुनाव चिन्ह का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आयोग ने अंतरिम उपाय के रूप में दोनों से अपने समूह का नाम और प्रतीक चुनने को कहा है, जो बाद में उम्मीदवारों को आवंटित किए जा सकते हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली@दिल्ली में प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड

Share आनंद विहार में एक्यूआई 430 दर्ज…कई इलाके में छाई स्मॉग की मोटी चादर नई …

Leave a Reply