बैकु΄ठपुर@क्पितृपक्ष में जलाशय मरम्मत कार्य का शुभारंभ करना गलतःअनिल

Share

बैकु΄ठपुर 02 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कोरिया जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने खांडा जलाशय मरम्मत कार्य का शुभारंभ पितृपक्ष के दौरान किये जाने को लेकर बयान जारी करते हुए कहा है कि ऐसा करना कहीं से सही नहीं कहा जा सकता क्योंकि पितृपक्ष के दौरान किसी भी नवीन कार्य का शुभारंभ किया जाना भारतीय सभ्यता व परम्परा में मान्य नहीं है वहीं ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता। उन्होंने यह भी कहा कि जलाशय का मरम्मत कार्य भले ही आरम्भ कर दिया जाता कोई आयोजन अनुष्ठान किये बगैर फिर भी ऐसा करना गलत नही होता, जबकि बाकायदा पुरोहित की उपस्थिति में ऐसा किया जाना सही नहीं कहा जा सकता जिसकी सभी तरफ आलोचना भी हो रही है।
ज्ञात हो कि ३० सितंबर को खांडा जलाशय के मरम्मत कार्य के शुभारंभ के तौर पर खांडा सरपंच द्वारा पुरोहित की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया वहीं छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक ने फावड़ा चलाकर कार्य का शुभारंभ किया। पूरे मामले में किसान मोर्चा भाजपा जिला कोरिया उपाध्यक्ष ने इसे जन भावनाओं के विपरीत कार्य बताते हुए यह भी कहा कि इस जलाशय से लाभ लेने वाले किसानों को खुशी है कि शासन ने जलाशय मरम्मत हेतु राशि स्वीकृत की है वहीं इसका शुभारंभ गलत समय पर पितृपक्ष के दौरान किया गया जिसका सभी किसानों को मलाल है यह भी उनका कहना है वही उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने घर मे किसी भी शुभ कार्य का शुभारंभ इस दौरान नहीं करते तो हम जनप्रतिधि होकर जनभावनाओं के विपरीत कार्य करें इसे सही नहीं कहा जा सकता।


Share

Check Also

सुरजपुर@10 तारीख को आएंगे महान शख्शियत असफाक उल्लाह…निवेशक सडक़ों पर बिछाएंगे फूलों की चादर?

Share बड़े-बड़े बैग से निकालकर बाटेंगे नोटों की गड्डी…लोगों को 10 तारीख का बड़ी बेसब्री …

Leave a Reply