कानपुर ,01अक्टूबर 2021(ए)। कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता के हत्यारों में सबसे ज्यादा चर्चा में जो नाम आया है वो है रामगढ़ ताल थाने के इंस्पेक्टर जगत नारायण का. सोशल मीडिया में जगत नारायण अब नकद नारायण के नाम से वायरल हो रहा है. उसके कारनामे वायरल हो रहे हैं. उसके डॉयलॉग वायरल हो रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि कैसे जगत नारायण मामूली सिपाही से इंस्पेक्टर पद तक पहुंच गया. गोरखपुर के कृष्णा होटल में चंद पुलिस वालों की करतूत ने पूरे महकमे को शर्मसार कर दिया है. भद पिटी तो होटल में आला अधिकारियों की कदमताल शुरू हो गई. एडीजी जोन अखिल कुमार होटल के कमरा नंबर 512 की जांच करने खुद पहुंचे और दावा किया कि इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.\
Check Also
जयपुर@ मुख्यमंत्री का काफिला हादसे का शिकार,मचा हडक़ंप
Share जयपुर,11 दिसम्बर 2024 (ए)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का काफिला हादसे का शिकार …