चिरमिरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के समर्थक का अजीब तरीके का सोशल मीडिया पोस्ट

Share


चिरमिरी में जिला मुख्यालय नहीं बना तो ब्लॉक अध्यक्ष पार्टी के पद से देंगे सकते है इस्तीफा

रवि सिंह –


बैकु΄ठपुर 25 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। चिरमिरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के समर्थको ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर चिरमिरी वासियों सहित कांग्रेस पार्टी में ही खलबली मचा दी है। समर्थक ने लिखा है कि यदि चिरमिरी में नवीन जिले का मुख्यालय नहीं बना तो ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष स्तीफा दे सकते है। ब्लॉक अध्यक्ष समर्थक के इस सोशल मीडिया पोस्ट के अलग अलग मतलब अब निकाले जाने लगे हैं बताया जा रहा है ब्लॉक अध्यक्ष विधायक से खासे नाराज हैं क्योंकिं विधायक ने उनके मन का होने में उनका साथ नहीं दिया वहीं अब खुद को भविष्य में विधायक की काट के रूप में साबित करना चाह रहें हैं ब्लॉक अध्यक्ष जिससे विधायक को उनके कद का व उनके साथ समर्थकों की लंबी फौज का एहसास हो सके व विधायक उनके मन का होने उनकी मदद करें। विधायक से ब्लॉक अध्यक्ष की आपसी दूरी इतनी बढ़ चुकी है कि अब ब्लॉक अध्यक्ष उन मंचो पर भी जाकर शिरकत कर रहें हैं जहां विधायक का विरोध भी हो रहा हो। ब्लॉक अध्यक्ष किसी भी तरह अब विधायक को अपने कद का एहसास कराना चाहते हैं और इसमें उनका साथ उनके समर्थक निभा रहें हैं।

समर्थक के सोसल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चाएं

ब्लॉक अध्यक्ष चिरमिरी कांग्रेस समर्थक ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उसने लिखा है चिरमिरी को यदि नवीन जिले का मुख्यालय नहीं बनाया गया तो ब्लॉक अध्यक्ष पार्टी के पद से इस्तीफा दे देंगे। समर्थक की पोस्ट को लेकर जो चर्चाएं जारी है उसके अनुसार ब्लॉक अध्यक्ष की विधायक से दूरी के कारण उनका पद वैसे भी खतरे में है इसलिए वह सहानुभूति जुटा रहें हैं ऐसी भी बातें की जा रहीं हैं।


जिला मुख्यालय बनाओ मंच पर ब्लॉक अध्यक्ष की मौजूदगी को लेकर भीसवाल

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले की घोषणा के बाद से ही चिरमिरी में जिला मुख्यालय की मांग को लेकर आंदोलन जारी है वहीं विधायक पहले भी कह चुके हैं मुख्यालय ऐसी जगह बनेगा जो दो शहरों को जोड़कर ट्विन सिटी के रूप में विकसित हो सके। अब विधायक अपनी बात सबके सामने स्पष्ट रूप से रखकर किसी मंच के साथ जाने से परहेज रख रहें हैं वहीं ब्लॉक् अध्यक्ष जिला मुख्यालय बनाओ मंच पर प्रतिदिन आना जाना जारी किए हुए हैं और इसका कारण केवल विधायक से दूरी है न कि चिरिमिरी के लिए जिला मुख्यालय की मांग यह चर्चा सभी तरफ जारी है।

ब्लॉक अध्यक्ष की लोकप्रियता बढ़ाने सोसल मीडिया का पोस्ट

सोशल मीडिया पर ब्लॉक अध्यक्ष चिरिमिरी के संभावित स्तीफे को लेकर चर्चा यह भी हो रही है यह केवल लोकप्रियता बटोरने किया जा रहा प्रयास है और जिसका लाभ मिलने वाला नहीं है क्योंकिं ब्लॉक अध्यक्ष स्तीफा देंगे नहीं यह तय है।

ब्लॉक अध्यक्ष पर आरटीआई कार्यकर्ता भी लगा चुके हैं आरोप

ब्लॉक अध्यक्ष पर चिरमिरी के आरटीआई कार्यकर्ता सत्यपूजन मिश्रा भी आरोप लगा चुके हैं वही वह उनकी शिकायत एसईसीएल के उच्च अधिकारियों से कर चुके हैं।आरटीआई कार्यकर्ता ने अपनी शिकायत में लिखा है की कांग्रेस के चिरमिरी ब्लॉक अध्यक्ष एसईसीएल में नौकरी करते हैं जबकि वह काम पर जाते भी नहीं वहीं वेतन हर माह लेते हैं। एसईसीएल की नौकरी करते हुए राजनीतिक दल का भी पद लेना गलत है जिसपर कार्यवाही की जाए यह भी आरटीआई कार्यकर्ता ने लिखा है। कुछ लोगों का कहना है इस्तीफा देने की वजह का एक मुख्य कारण यह भी हो सकता है।


Share

Check Also

कोरबा@न्यू कोरबा हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाए स्वस्थ मरीज की हुई मौत

Share परिजन ने प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप -राजा मुखर्जी-कोरबा 27 मार्च 2024 (घटती-घटना)। …

Leave a Reply

error: Content is protected !!