ग्रामीण अंचलों के दौरे में मिली समस्याओं का पांच दिवसीय होगा निराकरणःविनय जायसवाल

Share

21 वर्ष बाद भी.बिजली.पानी.सड़क जैसी मूल भुत समस्याओं से ग्रषित हैं ग्रामीण

मनेन्द्रगढ़ 23 सितम्बर (घटती-घटना)। बीते दिवस अचानक शहर के ग्रामीण अंचल में जाने की धुन ने मनेंद्रगढ़ विधायक को एक ऐसे क्षेत्र पहुचा दिया जो उन्होंने कभी सपनों में भी नहीं सोचा था । अपने कच्चे मकान के चोखट पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को देख मानों ग्रामीणों के पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई । सभी ने अपनी आप बीती बताई वह भी ऐसी मुलभुत समस्याए जो मनुष्य के वर्तमान जीवन में सबसे पहली पंक्ति में अति है । बिजली.पानी और सड़क इसकी पूरी कहानी आपको अगली खबर में दी जाएगी । जिसको लेकर निगम प्रशासन आज दिवस एक शासकीय आदेश जारी करते हुए उन तथ्यों को छोड़ उनके दस्तावेजो को दुरुस्त करने की बात कही है । जो निरंतर पांच दिवस तक निराकरण किये जाएंगे।
निगम प्रशासन ने अपने पत्र में मुख्य बिंदुओं को दर्शाते हुए कहा है कीज्. विधायक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ के नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 01 साजापहाड क्षेत्र के भ्रमण के दौरान वहाँ के निवासियों के पास जाति प्रमाण पत्र हेतु कॅट-ऑफ-डेट सम्बन्धी पर्याप्त दस्तावेज नहीं होने के कारण जाति प्रमाण पत्र तैयार करने हेतु शिविर का आयोजन कर सूची तैयार कर दस्तावेज एकत्रित करने एवं आवेदन प्रस्तुत करने हेतु आवश्यक कार्यवाही / सहयोग करने के निर्देश दिये गए है।
विधायक महोदय के उपरोक्त निर्देशों के परिपालन में वार्ड क्रमांक 01 साजापहाड के निम्नांकित स्थानों पर निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर ऐसे छात्र छात्रा व निवासी जिनके पास जाति प्रमाण पत्र नहीं है, उनकी सूची तैयार कर आवश्यक दस्तावेज के आधार पर जाति प्रमाण पत्र का फार्म भरने एवं कार्यालय में जमा करने हेतु श्री रमेश द्विवेदी, राजस्व उप निरीक्षक, नगर पालिक निगम चिरमिरी की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लगाई जाती है।

पांच दिवसीय शिविर लगा कर होगा निराकरण

24 सितम्बर 2021-महुऑ खाड़ी में,2५ सितम्बर 2021-चित्ताझोर समुदायिक भवन में एवं 2६ सितम्बर 2021 कोटा डोल पानी टंकी के पास .किया जाएगा।


Share

Check Also

कोरबा@न्यू कोरबा हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाए स्वस्थ मरीज की हुई मौत

Share परिजन ने प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप -राजा मुखर्जी-कोरबा 27 मार्च 2024 (घटती-घटना)। …

Leave a Reply

error: Content is protected !!