Breaking News

जर्जर सड़क की मरम्मत व निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग का किया गया घेराव

Share

अम्बिकापुर 22 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। जर्जर सड़क की निर्माण व मरम्मत कराने की मांग को लेकर सामाजिक संगठनों ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग का घेराव कर प्रदर्शन किया। शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संगठनों ने कहां की भूपेश सरकार के सत्ता में आने के पश्चात सरगुजा के सड़कों की मरम्मत और न ही निर्माण कराया जा रहा है। जिसके कारण सड़कें जर्जर हो चुकी है। जिसमें चार पहिया, वाहनों के अलावा साइकिल चालकों को भी सड़क में चलना जानलेवा हो गया है। जिसको लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अधीक्षण अभियंता निर्माण विभाग सरगुजा संभाग का घेराव किया गया। 1 घंटे के धरना प्रदर्शन पश्चात लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। आंदोलनकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर सभी सड़कों का मरम्मत व निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों में बन चुके बड़े गड्ढों को पाटने हेतु गिट्टी वह मुर्रम से कल से ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा द्य अधिकारियों के आश्वासन पश्चात आंदोलन समाप्त किया गया। इस अवसर पर आंदोलन में संकल्प यूथ क्लब समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष अंकुर सिन्हा, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश राम बुनकर, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुजान बिंद, अनीता पैकरा, जागृति सिंह, संतोष सोनी, राजेश विष्णु, संतोष बलदेव भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


Share

Check Also

एमसीबी,@स्वास्थ्य सेवाओं में मनेंद्रगढ़ अस्पताल की उल्लेखनीय उपलब्धि : तीन माह में 1827 मरीजों को मिला उपचार मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सर्वाधिक सफलता

Share -संवाददाता-एमसीबी,24 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल के …

Leave a Reply