Breaking News

प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र

Share

बैकु΄ठपुर 21 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा रायपुर राजधानी में अयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर के नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कोरिया जिले के जिला अध्यक्ष का दायित्व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बैकुंठपुर व विधायक प्रतिनिधि मनेंद्रगढ़ अनिल जायसवाल को प्रदान किया गया। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें जिलाध्यक्ष पद हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए जिले में समाज हित मे कार्य करने के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गईं। वही कमलकांत साहू को पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग के प्रदेश सचिव पद का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। रायपुर राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग छत्तीसगढ़ कृष्ण कुमार यादव की गरिमामयी उपस्थिति में यह नियुक्ति पत्र अनिल जायसवाल को प्रदान की गई।
पिछड़ा वर्ग समाज हित मे सर्वसमाज के साथ सामंजस्य बनाकर करूंगा काम- कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग कोरिया के जिलाध्यक्ष का दायित्व प्राप्त होने पर अनिल जायसवाल ने घटती घटना को बताया कि उनको मिली जवाबदेही बहोत बड़ी है, जिले में पिछड़ा वर्ग समाज बहुसंख्यक संख्या में है और समाज के लोगों की हर क्षेत्र में बेहतर हिस्सेदारी तय कराने उनका लक्ष्य होगा वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज लगातार अपनी प्रतिभा से अब धीरे धीरे प्रत्येक क्षेत्र में हिस्सेदारी तय कर रहा है और जिसमें उनका सहयोग करते हुए उनको आगे बढ़ने में उनकी मदद जब कभी उन्हें आवस्यक लगेगी मैं निश्चित रूप से करूंगा।सर्व समाज से सामंजस्य बनाकर मैं पिछड़ा वर्ग समाज को भी समाज में बेहतर स्थान दिला सकूं मेरी पूरी कोशिश रहेगी। उन्होंने कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग छत्तीसगढ़ के प्रदेश इकाई को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें योग्य मानकर उन्हें जिले की जिम्मेदारी प्रदान की गई है और वह अपनी जवाबदेही बेहतर तरीके से निभाने हमेशा तत्तपर रहेंगे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply