रामानुजगंज 21 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में जिला विशेष शाखा प्रभारी उप निरीक्षक विश्वनाथ राम के सुपुत्र संगम राम का राज्य पुलिस सेवा में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयनित होने पर एसपी रामकृष्ण साहू ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्ताशय की खबर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को मिलते ही अपने अधीनस्थ कर्मचारी उप निरीक्षक विश्वनाथ राम जी के पास पहुंच गए और उन्हें कहा कि आप के सुपुत्र संगम राम का राज्य पुलिस सेवा में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयन
हुआ है यह बहुत ही खुशी की बात है और उन्हें पुष्प गुच्छ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। हर्षित विश्वनाथ राम ने उन्हें बताया कि हमारे दो पुत्र हैं जिसमें बड़ा पुत्र पटवारी के पद पर कार्यरत है तो वही दूसरे पुत्र का चयन उप पुलिस अधीक्षक के रूप में हुआ है यह उपलब्धि हमारे लिए गर्व का विषय है। मौके पर उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक ने कहां की एक पिता के लिए उनके पुत्र की उन्नति ही वाकई में गर्व का विषय है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur