मुंबई ,19 सितम्बर 2021 (ए)।आमतौर पर हवाई यात्रा करना अभी भी आम लोगों का सपना ही है लेकिन मुंबई में एक कुत्ते ने फ्लाइट के बिजनेस क्लास में यात्रा की और वो भी अकेले. इस पर उसके मालिक ने पूरे ढाई लाख रुपये खर्च किए. डॉगी ने हाल ही में बिजनेस क्लास में मुंबई से चेन्नई की यात्रा की. इसके लिए डॉगी के मालिक ने 2 घंटे की लंबी उड़ान पर 2.5 लाख रुपये से अधिक पैसे खर्च कर दिए. यह भी ऐसे समय में हुआ है जब घरेलू उड़ानें पूरी क्षमता के साथ ऑपरेशनल हैं. एयर इंडिया की फ्लाइट का पूरा बिजनेस क्लास खाली था, लेकिन दो यात्रियों के लिए (एक इंसान और एक पालतू जानवर) एक शख्स ने पूरे बिजनेस क्लास को बुक कर लिया था एक सूत्र ने कहा कि सफेद रंग का डॉगी बुधवार की सुबह एयर इंडिया की उड़ान ्रढ्ढ-671 में सवार हुआ. सूत्र ने कहा, “एयर इंडिया ए 320 विमान में जे-क्लास केबिन में 12 सीटें हैं. कुत्ते ने बिजनेस क्लास में पूरी विलासिता में यात्रा की. एयर इंडिया के मुंबई-चेन्नई बिजनेस क्लास का किराया लगभग 20,000 रुपये प्रति व्यक्ति है. पालतू जानवरों ने एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में यात्रा की है, शायद यह पहली बार है जब पूरे बिजनेस क्लास को पालतू जानवर के उड़ान के लिए बुक किया गया था. फ्लाइट में पालतू जानवर का ऐसा ही एक मामला 2018 में भी सामने आया था जब एक कुत्ते और मालिक ने एयर इंडिया की बेंगलुरु से दिल्ली की फ्लाइट में बिजनेस क्लास में उड़ान भरी थी.
 
		 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
					
				