खिलाडि़यों ने राष्ट्रीय ठोडा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में प्राप्त किया 6 मेडल

849
????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
Share

सूरजपुर 17 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। शिमला में आयोजित राष्ट्रीय ठोडा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2021 में जिले के खिलाडç¸यों ने 6 मेडल प्राप्त कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया हैं। छत्तीसगढ़ ठोडा स्पोर्ट्स एशोसिएशन के प्रांतीय सदस्य एवं जिला कोच सहदेव राम रवि ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के शिमला में राष्ट्रीय टोडा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 10 से 12 सितम्बर 2021 तक आयोजित किया गया था,जिसमें सूरजपुर जिले के 6 खिलाçड़यों ने भाग लिया । इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में जिले के प्रतिभागियों ने अपना जौहर दिखाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड मेडल, 1 ब्रान्ज और 3 सिल्वर मेडल हासिल करने में सफलता प्राप्त कर प्रदेश के साथ जिले को भी गौरवान्वित किया हैं। प्रतिभागियों में कुमारी निकीता यादव ने गोल्ड मेडल , कुमारी डोली कुजूर ने गोल्ड मेडल , कुमारी चांदनी राजवाड़े ने ब्रान्ज मेडल , व्रिकेश ने सिल्वर मेडल ,चन्दन कुमार ने सिल्वर मेडल और कुवंर सिंह ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया । छत्तीसगढ़ ठोडा स्पोर्ट्स एशोसिएशन एवं राष्ट्रीय कोच के जनरल सेकेट्री अशोक तिर्की ने बताया कि गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी कुमारी निकीता यादव और कुमारी डोली कुजूर का चयन एशियन गेम में हुआ है । मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडç¸यों के अभिभावकों ने नि:शुल्क प्रशिक्षण देने वाले सहदेव राम रवि के प्रति आभार प्रकट किया । इस अवसर पर खेल परिवार सूरजपुर के सदस्यों ने स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में मेडल प्राप्त करने वाले सभी खिलाडç¸यों और जिला कोच को सम्मानित करने के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया। स्वागत समारोह में गौतम शर्मा , राकेश मिश्रा,सुरविन्द गुर्जर,अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल,सुभाष राजवाड़े,ओमप्रकाश वर्मा,पंकज गुप्ता भुनेश्वर सिंह,ताइमंडो के प्रशिक्षार्थी रीतिका द्विवेदी , सारिका द्विवेदी ,शुभम साहू , हुपेन्द्र ,लक्की रवि , प्रिंस रवि , आर्यन रवि, हरिओम ,अनुज तिवारी , दीपक आदि उपस्थित रहे ।


Share