रायपुर,23 दिसम्बर 2023 (ए)। लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कैबिनेट का विस्तार हो गया। बीजेपी के 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। कैबिनेट विस्तार के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा दिल्ली दौरे पर पहुंचे। शनिवार को सीएम ने पीएम मोदी, अमित शाह समेत पार्टी के कई सीनियर नेताओं से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो जाएगा। हाई कमान से चर्चा के बाद ही मंत्रियों को उनके विभाग दिए जाएंगे। सीएम ने उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ से भी मुलाकात थी।
छत्तीसगढ़ का सीएम बनने के बाद विष्णुदेव साय का यह दूसरा दिल्ली दौरा है। इससे पहले कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम ने दिल्ली में हाई कमान से मुलाकात की थी। छत्तीसगढ़ में 13 विधायक मंत्री बन सकते हैं क्योंकि यहां विधानसभा की मात्र 90 सीटें हैं। फिलहाल एक मंत्री और बनाया जा सकता है।
पीएम से किन मुद्दों पर हुई चर्चा
जानकारी के अनुसार, सीएम विष्णुदेव साय ने दोनों डिप्टी सीएम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश से जुड़े विकास कार्यों के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी है। मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘मोदी की गारंटी’ पर छत्तीसगढ़ सरकार के लिए गए अहम फैसलों के बारे में बताया है।
साय ने बताया कि प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुरूप सरकार गठन होते ही प्रथम कैबिनेट बैठक में 18 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। इसी के साथ चुनाव से पहले बीजेपी का धान खरीदी को लेकर वादा है, उसी वादे के साथ सरकार ने 1 नवंबर 2023 से ही 21 मि्ंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपये की दर से खरीदने का फैसला ले लिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur