रायपुर,23 दिसम्बर 2023 (ए)। कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के स्वागत समारोह में मंच भरभरा कर गिर गया। मंच टूटते ही मंत्री सहित तमाम नेता औंधे मुंह गिर पड़े. मामला कोरबा के टीपी नगर का है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि, मंत्री जी के स्वागत में भाजपा के स्थानीय नेता बैचेन तो थे. कोरबा पहुंचते ही कार्यकर्ता की भीड़ टूट पड़ी।
चुनाव के वक्त जहां लखनलाल देवांगन ने अपना कार्यालय खोल रखा था, वहीं स्वागत की तैयारी थी. फूल माला से स्वागत के बाद मंच पर ही बड़े से तराजू में लड्डूओं से तौलने का कार्यक्रम था. स्वागत के दौरान ही मंत्री के साथ सभी नेता भी मंच पर चढ़ गए. लड्डूओं से तौलने के बाद माइक थामकर जैसे ही मंत्री लखनलाल देवांगन ने बोलना शुरू किया, पूरा मंच जमींदोज हो गया।
लखनलाल देवांगन बोल रहे थेज् किरणदेव जिंदाबाद ज्जिंदाबादज्आज यहां परज्और फिर मंच टूट गया. वो तो अच्छा हुआ कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आई. आनन-फानन में मंच के नीचे खड़े लोगों ने मंत्री को बाहर निकाला।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur