कोरबा,19 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले के पश्चिमी क्षेत्र के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह के पास एक ट्रेलर ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी।
इस घटना में बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है के ट्रेलर के तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर बुजुर्ग राहगीर को जोरदार ठोकर मार दिया,ç जससे बुजुर्ग की मौत हो गई । घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया एवं लाश को सड़क पर रखकर लोग आंदोलन करने लगे । जिस पर उक्त घटना की सूचना अन्य राहगीरों द्वारा दिए जाने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को समझाइश देते हुए मामले को शांत कराया गया । तत्पश्चात मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur