रायपुर,18 दिसम्बर 2023(ए)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने में राज्य सरकार कोई कमी नहीं करेगी। श्री मोदी की गारंटी को हम पूरा करेंगे। मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि राज्य में 18 लाख लोगों को आवास मिलेगा। श्री मोदी के गांरटी के अनुरूप 3100 रुपये प्रति मि्ंटल और प्रति एकड़ 21 मि्ंटल धान की खरीदी करेंगे। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर सुशासन दिवस के अवसर पर किसानों को दो साल के धान के बोनस की बकाया राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना के समय भी देश के नागरिकों की रक्षा की। हमारे देश में कोविड के दो टीके विकसित किए गए और इसके 200 करोड़ से अधिक डोज बनाए गए। ये टीके देशवासियों को लगाए गए और 100 से अधिक देशों को भी भेजे गए। प्रधानमंत्री ने गऱीब कल्याण अन्न योजना की अवधि 2028 तक बढ़ाई गई है। गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को पांच किलो अतिरिक्त चावल प्रदान किया जा रहा है। मोदी की गारंटी में हर वर्ग के लिए चिंता है। हर वर्ग के सरोकार हैं। मैं मुख्यमंत्री के नाते आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी की गारंटी पूरी होंगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur