एक सप्ताह में पैसा वापस नही किया तो कार्यवाई होगी
-रवि सिंह-
कोरिया,17 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। कांग्रेस की सरकार में बीते पॉच सालो में भ्रष्टाचार की जडे शिक्षा के मंदिर तक जा पहुॅची है। प्राचार्य पर लगे आरोप यदि सत्य है तो सरकार की कमजोर वर्ग के छात्रो के लिए मॉडल स्कूल की परिकल्पना की बुनियाद हिलाने जैसा कुकृत्य कहा जा सकता है। कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के जमनीपारा स्थित मॉडल स्कूल के प्राचार्य के द्वारा संस्था में एडमिशन के नाम पर बच्चों के माता-पिता से पैसा वसूली की शिकायत आने के बाद बैकुंठपुर विधायक एवं पूर्वमंत्री भैया लाल राजवाड़े ने संस्था के प्राचार्य बुद्धिमान तिर्की को शिकायतकर्ताओं के समक्ष तत्काल अपने निवास पर बुलवाया और जमकर उसको फटकार लगाया। इस दौरान श्री राजवाड़े ने बुद्धिमान तिर्की को चेतावनी देते हुए कहा कि तुम गलती स्वीकार कर रहे हो इसलिए तुम्हें अंतिम चेतावनी देकर छोड़ रहा हूं यदि आज के बाद इस तरह की गलती दोबारा सामने आई तो तुम तुमको बक्सा नहीं जाएगा। वहीं पर उन्होंने छात्रों के अभिभावकों के समक्ष ही उन्हें तत्काल पैसा लौटाने को कहा जिस पर संस्था के प्राचार्य के द्वारा कहा गया कि अभी उनके पास पैसा नहीं है उसे कुछ दिनों की मोहलत दी जाए। अभिभावकों के समक्ष एक सप्ताह का मोहलत दिया गया है एवं पैसा लाकर अपने समक्ष सभी का पैसा वापस करने को कहे है। यदि सप्ताह भर में प्राचार्य के द्वारा पैसा वापस नहीं किया जाता है तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है। शिकायतकर्ताओ ने बताया कि विगत कई महीनो से छात्रों के अभिभावक जिला शिक्षा कार्यालय सहित कई स्थानों पर अपनी शिकायत लेकर जा चुके हैं किंतु कहीं पर भी उनकी सुनवाई नहीं हुई । इसके बाद चुनाव उपरान्त श्री राजवाड़े जी से रिश्वतखोर प्राचार्य की शिकायत की गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur