Breaking News

कोरबा,@पंचायत सचिव संघ के विजय अध्यक्ष,सचिव गनपत कंवर हुए निर्वाचित

Share

कोरबा,16 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। पंचायत सचिव संघ कोरबा के जिलाध्यक्ष धरम भारद्वाज, जिला सचिव जितेंद्र जायसवाल की देख रेख में कोरबा लॉक सचिव संघ का चुनाव हुआ सम्पन्न। लाक हेतु नियुक्त निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार अग्रवाल व सहायक निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश भास्कर ने निर्वाचन सम्पन्न कराया। निर्धारित अंतिम समय तक नामांकन न आने के कारण मनोनयन कर कोरबा लॉक से सचिव संघ के अध्यक्ष विजय कुमार एक्का, उपाध्यक्ष ममता सोनी,उपाध्यक्ष धन सिंह, सचिव गनपत सिंह कंवर,कोषाध्यक्ष राजकुमार किस्पोट्टा को चुना गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर दी गई शुभकामनाएं। इस अवसर पर पूर्व लाक अध्यक्ष संतलाल कैवर्त व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply