कोरबा 16 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले के कुसमुंडा से इमली छापर होकर तर्दा तक के मार्ग में भारी वाहनों के आवागमन के चलते इस मार्ग की स्थिति खराब होने से आए दिन आम नागरिकों को किसी न किसी अनहोनी का सामना करना पड़ रहा है जिससे आम नागरिकों में इस मार्ग के सुधार को लेकर नव निर्वाचित विधायक लखन लाल देवांगन के संज्ञान में दिया गया । जिस पर तत्काल मामले की गंभीरता को भांपते हुए इस सड़क को मरम्मत करने के लिए जिले के कलेक्टर को पत्र लिखकर जल्द से जल्द मरम्मत करने की बात कही गई है । बता दें इस मार्ग में अत्यधिक कोयले से भरे ट्रकों के आवागमन के चलते इस मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है,जिसके कारण आए दिन आम नागरिकों को दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आम नागरिकों में रोष व्याप्त है। दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम नागरिकों के सुगम आवागमन के
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur