-संवाददाता-
बैकुुंठपुर,15 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर विधानसभा सीट की पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव पर कांग्रेसी कार्यकर्ता ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है।. बताया जा रहा है कि अंबिका सिंहदेव सोशल मीडिया में अपने खिलाफ की गई पोस्ट से नाराज चल रहीं थीं। घटना के बाद आक्रोशित ब्राह्मण समाज के लोगों ने सिटी कोतवाली बैकुंठपुर में पूर्व विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही शनिवार को पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन की बात भी कही है।
उल्लेखनीय है कि अंबिका सिंहदेव बैकुंठपुर सीट से कांग्रेस पार्टी की विधायक रह चुकी हैं, जो 2023 विधानसभा चुनाव हारने के बाद से नाराज चल रही थीं। युवक ने विधायक पर थप्पड़ मारने और धमकी देने का आरोप लगाया है। विधायक के खिलाफ सिटी कोतवाली बैकुंठपुर में शिकायत भी की है। बताया जा रहा है कि आज शाम युवक बैकुंठपुर के पैलेस के समीप बाइक से गुजर रहा था, तभी पूर्व विधायक अंबिका सिंह देव अपने निजी सचिव भूपेंद्र सिंह और ड्राइवर चंदन सोनी के साथ वहां पहुंची और युवकों को रुकवाया, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने की बात कहते हुए एक युवक को थप्पड़ भी जड़ दिया। वहीं विधायक पर यह भी आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने बिलासपुर जाकर युवकों के खिलाफ केस करने की धमकी दी है, युवक किशन तिवारी का कहना है कि उन्होंने एक खास समुदाय को चिन्हित करते हुए अमर्यादित शब्द कहे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur