रायपुर,14 दिसम्बर 2023 (ए)। कांग्रेस नेता महंत रामसुंदर दास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। रायपुर दक्षिण से भाजपा के बृजमोहन के हाथों मिली करारी हार से दुखी होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है। उन्होंने बस्तर सांसद और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नाम लिखे पत्र में इस बात का उल्लेख किया है। चुनाव में हार की जिम्मेदारी स्वयं लेते हुए दूधाधारी मठ के महंत राम सुंदर दास के इस्तीफे की खबर मिलते ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने राजधानी रायपुर में उनसे मुलाकात की और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा न देने का आग्रह किया।वोरा ने कहा कि इस्तीफे की खबर से वे हतप्रभ हैं। उन्होंने महंत राम सुंदर दास से कहा कि इस्तीफा न दें और कांग्रेस पार्टी में ही रहें। वोरा ने महंत रामसुंदर दास से निवेदन करते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के बड़े चेहरों में से एक हैं। इस समय कांग्रेस पार्टीको मजबूत बनाने सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। वोरा ने महंत रामसुंदर दास से पार्टी हित में इस्तीफा न देने का आग्रह किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur