Breaking News

रायपुर@नवनिर्वाचित विधायक ईश्वर साहू को मिली‘जेड सुरक्षा’

Share


रायपुर,१४ दिसम्बर २०२३ (ए)।
छत्तीसगढ़ में भाजप के 54 सदस्यीय विधायक दल में साजा से नवनिर्वाचित ईश्वर साहू सीएम, पूर्व सीएम के बाद सर्वाधिक सुरक्षा वाले विधायक होंगे। पूर्व सीएम रमन सिंह को ब्लैक कैट कमांडो, निवृतमान सीएम बघेल को जेड प्लस की सुरक्षा रहेगी। वहीं ईश्वर साहू को जेड सुरक्षा दी गई हैं। ईश्वर साहू ने दिग्गज नेता रविंद्र चौबे को पराजित किया है। ईश्वर को दी गई इस सुरक्षा के पीछे उन्हें और परिवार पर थ्रेट को कारण बताया जा रहा है । साजा के बिरनपुर में कुछ महीने पहले ईश्वर के पुत्र की विशेष समुदाय के लोगों ने हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि उसके बाद से ईश्वर का परिवार दहशत और धमकियों में दिन गुजार रहा है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply