Breaking News

रायपुर@यही होगा नए मुख्यमंत्री का अस्थायी निवास

Share


रायपुर,10 दिसम्बर 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के आवास को लेकर एक अहम् जानकारी सामने आई है कि राजधानी रायपुर में स्थित स्टेट गेस्ट हाउस पहुना नए मुख्यमंत्री का अस्थायी निवास होगा।
जानकारी के मुताबिक नए मुख्यमंत्री पहुना निवास में रहकर प्रदेश की बागडोर संभालेंगे,हालांकि यह उनका अस्थायी निवास होगा। इससे पहले साल 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पहुना में रुककर करीब 1 महीने तक सरकार चलाई थी. फिलहाल पहुना स्टेट गेस्ट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।पहुना के आसपास 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात है जो की हर एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply