जेल प्रबंधन में हड़ड़कंप
रायपुर,10 दिसम्बर 2023 (ए)। अस्पताल से कैदी के फरार होने के बाद जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।सेंट्रल जेल से इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल लाया गया एक विचाराधीन कैदी जेल प्रहरियों को चकमा देकर फरार हो गया। मामले में गोलबाजार थाना पुलिस अभिरक्षा से फरारी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कैदी की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अभिरक्षा से फरार कैदी का नाम देवीप्रसाद बंसोर है। जो कि शहर के डीडी नगर इलाके में लूट और हत्या का प्रयास के मामले में जेल में बंद था। उसकी तयत ख़राब होने की वजह से उसे इलाज के लिए शास्त्री चौक स्थित डीकेएस अस्पताल ले जाय गया था, जहां से वह सुरक्षाकर्मियों की आंखों में धूल झोककर फरार हो गया।
माना बाल सुधार गृह की सुरक्षा में चूक,भागे 7 बाल अपराधी
माना स्थित बाल सुधार गृह से हत्या के आरोपी सहित 7 नाबालिग अपराधी फरार हो गए हैं। राजधानी रायपुर के माना स्थित बाल सुधार गृह से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
इसे सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला माना जा रहा है। पता चला है कि, रविवार सुबह 6 बजे ये सभी बाल अपराधी फरार हुए हैं। सभी आरोपी हत्या या हत्या के प्रयास के आरोप में बाल सुधार गृह में बंद बताए जा रहे हैं। माना पुलिस इन फरार बालकों की तलाश में जुट गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur