कोरबा,10 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)।जिले के कोरबा शहर में एक बार फिर चोर गिरोह हुए सक्रिय । कोरबा के रामपुर थाना अंतर्गत एमपी नगर में बीती रात ताला तोड़कर घुसे चोरों ने घर की आलमारी में रखे लगभग तीन लाख नगदी सहित लाखों रुपए कीमती सोने चांदी के जेवर ले उड़े। मामला महाराणा प्रताप नगर का है जहां शनिवार देर रात राजकिशोर चौरसिया अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। पति-पत्नी शनिवार की शाम शहर में रहने वाले अपने बेटे रॉकी चौरसिया के घर गए हुए थे। देर रात हो जाने के कारण बेटे के घर पर ही ठहरे गए । सुबह जब राजकिशोर चौरसिया अपनी पत्नी के साथ वापस घर लौटे तो मकान में लगा हुआ ताला टूटा मिला। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सारे सामान अस्त-व्यस्त और बिखरे पड़े हुए थे। चोरों ने आलमारी सहित अन्य स्थानों पर रखे लगभग तीन लाख रुपए नगदी के अलावा सोने की अंगूठी, दो नग नथ, चांदी के पायल सहित अन्य आभूषण चोरी कर ले गए । दपंति ने चोरी की सूचना अपने बेटे को दी। जिसके बाद रामपुर पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। सूचना मिलते ही रामपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दरवाजे में लगे ताले को तोड़े जाने का निशान स्पष्ट दिखाई दे रहा था। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है। चोरी के मामले को सुलझाने पुलिस ने डॉग स्मड की मदद ली। सूचना पर मास्टर सुनील गुप्ता ने बाघा को लेकर घटना स्थल पर पहुंच जांच सुरू कर दी । बाघा ने चोरी के निशान देगी पर घटना स्थल के समीप ही अटल आवास तक जा पहुंचा एवं रुक गया। जिससे पुलिस द्वारा संभावना जताई जा रही है कि चोरी की वारदात को क्षेत्र के ही असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया होगा या फिर इस रस्ते से चोर भागे होंगे। उपरोक्त संभावनाओं पर पुलिस मामले की छान बीन में जुट गई है एवं जल्द मामले के तह तक पहुंचने की बात कही गई है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur