कोरबा 14 दिसम्बर 2021(घटती-घटना)। कोरबा तुलसी मार्ग निवासी गिरधारी लाल अग्रवाल ने ऑटो चालक विद्याचरण बंजारे के जरिए लगभग 1 लाख रुपए का लोहा और अन्य सामान गेवरा व्यापारी को देने के लिए भेजा था। गेवरा के व्यापारी.ने ऑटो चालक को 98 हजार रुपए गिरधारी लाल अग्रवाल को देने के लिए दिए,जिसे देखकर ऑटो चालक की नीयत बदल गई वह वापस लौटते समय ऑटो चालक विद्याचरण ने अपने दो साथी हरिष खुंटे और प्रखर सोन के साथ मिलकर लूट की कहानी गढ़ कर सर्वमंगला पुलिस चैकी को लूट की सूचना दिएढ्ढ। पुलिस द्वारा जब मामले की जांच की गई, तो सच सामने आ गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को धारा 407 / 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur