सबसे अधिक बीजेपी तो सबसे कम कांग्रेस…
2023 चुनाव में 41 प्रतिशत की आय में हुई वृद्धि
90 विजेता उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण
रायपुर,05 दिसम्बर 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के शपथ पत्रों में दिए गए आय व्यय के खर्च का एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच ने छत्तीसगढ़ 2023 विधानसभा चुनाव में सभी 90 विजेता उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है।
करोड़पति विजेता उम्मीदवार
90 विजेता उम्मीदवारों में से विश्लेषण के अनुसार,72 (80 प्रतिशत) करोड़पति हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान विश्लेषण किए गए 90 विधायकों में से 68 (76प्रतिशत) विधायक करोड़पति थे ।
पार्टीवार करोड़पति
विजेता उम्मीदवार
54 में से 43 ( 80 प्रतिशत) बीजेपी और 35 में से 29 ( 83 प्रतिशत) कांग्रेस से अधिक की संपत्ति घोषित की है । 1 करोर
।
औसत संपत्ति
प्रति विजेता उम्मीदवार की संपत्ति का औसत छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में 5 रुपए है । 25 करोड़ एस . छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में प्रति विधायक संपत्ति का औसत 11 रुपये था । 63 करोड़ ।
पार्टीवार औसत संपत्ति
भाजपा के 54 सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवारों की प्रति औसत संपत्ति औसत है जीतने वाले उम्मीदवारों को 5 रु . 70 करोड़ , 35 इंक जीतने वाले उम्मीदवारों को 4 रुपये मिलते हैं। 70 करोड़ और 1 गोंडवाना गणतंत्र पार्टी विजेता उम्मीदवार के पास औसत संपत्ति 26 रुपये है । 03 लाख।
विधायकों की संपत्ति का तुलनात्मक विश्लेषण
2023 में दोबारा निर्वाचित विधायकों की औसत संपत्ति 2023 में दोबारा निर्वाचित विधायकों की औसत संपत्ति 7.23 करोड़ रुपये है। 2018 से 2023 तक पुनः निर्वाचित विधायकों की औसत संपत्ति में वृद्धिः पुनः निर्वाचित विधायकों की औसत संपत्ति में 2.09 करोड़ रुपये यानी 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur