Breaking News

रायपुर@निज सचिवों की मूल विभाग में वापसी

Share


रायपुर,04 दिसम्बर2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होते ही मुख्यमंत्री के निज सचिव के साथ ही ओएसडी को उनके मूल विभाग में पदस्थ कर दिया गया है । इस आशय का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग से जारी हो गया है।
इस लिस्ट में मंत्रियों के निज सचिव का नाम शामिल है। जिन्हें उनके मूल विभाग में पदस्थापना दी है. जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव क्लेमेन्टीना लकड़ा ने जारी किया है।
जिन निज सचिवों की मूल विभाग में वापसी हुई हैं उनमें सुश्री दिव्या वैष्णव, कैलाश प्रसाद वर्मा, जयशंकर उरांव, लिंगराज सिदार, राजेश कुमार पात्रे, गिरधारीलाल यादव, अजय शंकर उरांव, अतुल कुमार शेटे तथा बनसिंह नेताम का नाम शामिल है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply