रायपुर-बिलासपुर,29 नवम्बर 2023 (ए)। मोपका-चिल्हाटी मार्ग में संचालित अभिनव गैस एजेंसी के गोदाम में खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए तीन मालवाहकों से 32 गैस सिलेंडर जब्त किया है।
जिला खाद्य विभाग की टीम ने गैस रिफिलिंग यंत्र भी मौके से बरामद किया गया। इस पूरे मामले में विभाग के अफसरों ने एजेंसी के संचालक का नाम सार्वजनिक नहीं किया, इससे अफसरों की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठ गए। विभाग ने कार्रवाई की जानकारी कलेक्टर अवनीश शरण को भी नहीं दी। उन्होंने इस बात से अनभिज्ञता जताई कि खाद्य विभाग ने किसी गैस एजेंसी पर कार्रवाई की। उन्होंने यह जरूर कहा कि खाद्य विभाग को कार्रवाई करने के बाद संबंधित संचालक का नाम भी सार्वजनिक करना चाहिए और वे इस मामले में संज्ञान लेंगे। कार्रवाई के दौरान गैस गोदाम के पास तीन वाहन सीजी 10 बीएल 8360, सीजी 10 आर 0239 व सीजी 10 एएन 1947 में घरेलू गैस सिलेंडर लोड पाया। इनकी संख्या क्रमश: 32, 30 और 32 नग थी। मौके पर वाहन चालकों के सामने ही खाद्य विभाग के अफसरों ने गैस सिलेंडरों का तौल पत्रक तैयार कराया। वाहनों में रखे सिलेंडर को तौला गया तो सभी में 1 से 2 किलो गैस कम पाया गया। खाद्य विभाग के अफसरों ने मौके पर गैस सिलेंडर रिफिलिंग का एक यंत्र भी बरामद किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur