मां-बेटे चला रहे थे सेक्स रैकेट
छापेमारी कर पुलिस टीम ने दबोचा
रायगढ़,28 नवम्बर 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और उससे लगे क्षेत्रों में देह व्यापार होने की खबरे लगातार सामने आती रहती है। बीते कल ही खरसिया के ग्राम तेलीकोट में छापा मारकर पांच युवतियों और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। वहीं अब पुलिस ने सारंगढ़ पुलिस ने देह व्यापार के गोरख धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त मां-बेटे को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि टिमरलगा नातनाला के पास लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने यहां से देह व्यपार में संलिप्त मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते कल यानी सोमवार को ही खरसिया क्षेत्र के तेलीकोट गांव में भी देह व्यापार की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच युवतियों और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur