12 वर्ष बाद भी नहर से गांव में नहीं पहुंचा पानी और न ही मिला मुआवजा
अम्बिकापुर 13 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के दरिमा ब्लॉक के ग्राम रकेली एवं नवापारा में लगभग 12 वर्ष पूर्व नहर का निर्माण किया गया। लेकिन 12 वर्ष बीत जाने के बावजूद न तो गांव तक पानी पहुंचा और न ही किसानों को मुआवजा मिला। प्रशासन के लचर रवैये से किसान अब दोहरी मारझेल रहे है। वही किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है।
सरगुजा जिले के दरिमा ब्लाक के ग्राम रखेली एवं नवापारा के किसान प्रशासन की लचर व्यवस्था से परेशान हो चुके हैं। किसानों की समस्या को देखते हुए लगभग 12 वर्ष पूर्व ग्राम रकेली एवं नवापारा में इरिगेशन विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से नहर का निर्माण करवाया गया था। नहर निर्माण के लिए कृषि विभाग ने सकड़ों किसानों का भूमि अधिग्रहण किया ताकि गांव तक नहर के माध्यम से कृषि कार्य के लिए पानी पहुंचाया जा सके। प्रशासन की लचर व्यवस्था सरकार की योजना धरातल में दम तोड़ती नजर आ रही है। दरअसल 12 वर्ष बीत जाने के बावजूद ना तो आज तक नहर के माध्यम से पानी पहुंच सका और ना ही किसानों को भूमि अधिग्रहण के एवज में मुआवजा मिल सका। क्षेत्र के किसान कई बार प्रशासन से मुआवजा देने की मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक सरकारी फाइलें आगे नहीं बढ़ रही है। इसी कड़ी में ग्राम रकेली एवं नवापारा के ग्रामीण एक बार फिर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुआवजा वितरण की मांग की है। वही इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि अबतक धारा 11 का प्रकाशन हुआ है जबकि धारा 19 का प्रकाशन होना बाकी है। वही कलेक्टर ने कहा कि धारा 19 के प्रकाशन के लिए लगभग 3 महीने का वक्त लगेगा। साथ ही धारा 19 के प्रकाशन होते हैं प्रभावित किसानों को मुआवजा का वितरण किया जाएगा। बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि 12 साल के इस लंबे अंतराल के बावजूद अबतक प्रभावित किसानों को मुआवजा का वितरण नहीं हो सका वही कलेक्टर के आश्वासन के बाद 3 महीने के अंदर कृषि विभाग प्रभावित किसानों को मुआवजा दे पाता है या नहीं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur